उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अध्ययन को भोपाल पहुंचा उत्तराखंड का दल - Dehradun News

हितग्राहियों को योजना के प्रति और अधिक जागरूक बनाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. देश के अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड भी इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहा है. योजना के अध्ययन के लिए उत्तराखंड की टीम भोपाल पहुंची है.

pradhan mantri Garib Kalyan Anna Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का अध्ययन करने भोपाल पहुंचा दल.

By

Published : Aug 6, 2021, 1:42 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अध्ययन हेतु राज्य के कृषि व कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचा है. इसमें प्रताप शाही, अपर सचिव व महेन्द्र विशेन, संयुक्त खाद्य आयुक्त शामिल हैं.

गौर हो कि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल गरीब कल्याण अन्न योजना के अध्ययन को लेकर भोपाल पहुंचा है. योजना के तहत जन-जन तक खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 7अगस्त, 2021को अन्नोत्सव का वृहद आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री इस आयोजन में आभासी माध्यम से जुड़ कर इसका शुभारंभ करेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड आयुर्वेद विवि को विवादों से निकालने का 'नायाब' तरीका, बदला जाएगा विश्वविद्यालय का नाम

हितग्राहियों को योजना के प्रति और अधिक जागरूक बनाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. देश के अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड भी इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहा है. इसमें योजना की परिकल्पना व इसे राज्य में लागू करने के उद्देश्य से इस अध्ययन समिति का गठन किया गया है, ताकि इसका दीर्घकालीन लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश देश के 32 ऐसे राज्यों में शामिल है, जहां एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवार किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही प्रदेश के लगभग 4 लाख परिवारों को प्रतिमाह पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है. अन्नोत्सव आयोजन का मकसद हितग्राहियों को योजना के प्रति और अधिक जागरूक बनाया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details