ऋषिकेश: शहर में पार्किंग की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. चारधाम यात्रा और कुंभ मेले को देखते हुए पार्किंग बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, MDDA सचिव और उपजिलाधिकारी को सर्वे करने के आदेश दिए हैं. संयुक्त टीम ने चंद्रभागा नदी का सर्वे कर 500 वर्ग मीटर जगह चिन्हित की.
सर्वे के बाद प्रपोजल रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई है. जैसे ही आदेश मिलते हैं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर ऋषिकेश में पार्किंग बनाने के लिए तीन अधिकारियों की टीम बनाई गई है. टीम में ऋषिकेश के नगर आयुक्त, MDDA सचिव एवं उप जिलाधिकारी की सयुंक्त टीम है. टीम ने सर्वे में ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी के सूखे हिस्से को पार्किंग के लिए चयनित किया है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 500 वर्ग मीटर बताया जा रहा है.