उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल शक्ति मिशन की टीम ने किया केदारघाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण, ग्रामीणों से की चर्चा - Joint secretaryof Jal Shakti and Women and Child Development

केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन की टीम (Jal Shakti Mission Team) के साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने जिले में जल संरक्षण के लिए तैयार हो रहे चाल-खालों का पैदल निरीक्षण किया. जल शक्ति, महिला एवं बाल विकास की सह सचिव पल्लवी अग्रवाल ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से उनकी कार्य करने की शैली एवं प्रेरणा पर भी चर्चा की.

Jal shakti mishan team
जल संरक्षण को लेकर किया कार्य.

By

Published : Jun 19, 2022, 9:10 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में सिंचाई, जल संस्थान एवं अन्य विभागों की ओर से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है, जो भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. इसका लाभ आने वाली नई पीढ़ियों को मिलेगा. देश-दुनिया में बढ़ रहे जल संकट के दौर में जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास दुनिया को आइना दिखाने का काम करेंगे. यह बात जल शक्ति, महिला एवं बाल विकास की सह सचिव पल्लवी अग्रवाल ने केदारघाटी के विभिन्न गांवों का पैदल निरीक्षण के दौरान कही.

केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन की टीम (Jal Shakti Mission Team) के साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने जिले में जल संरक्षण के लिए तैयार हो रहे चाल-खालों का पैदल निरीक्षण किया. टीम ने फेगू, देवली-भणिग्राम, अरखुंड, गुप्तकाशी एवं हुड्डू में ग्रामीणों द्वारा तैयार किए जा रहे चाल-खालों का अध्ययन किया. जल शक्ति, महिला एवं बाल विकास की सह सचिव पल्लवी अग्रवाल ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से उनकी कार्य करने की शैली एवं प्रेरणा पर भी चर्चा की.

पढ़ें-केदारनाथ में हिमाचल के तीर्थयात्री की मौत, अचानक तबीयत हुई थी खराब

उन्होंने ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास अन्य जिले एवं राज्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को जल संरक्षण के लिए चाल-खालों की संख्या बढ़ाने एवं स्थानीय लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि चाल-खालों के संरक्षण एवं निर्माण से सीधे तौर पर स्थानीय लोगों को जोड़कर रोजगार के साधन भी पैदा किए जा सकेंगे. मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जल शक्ति अभियान की टीम को चाल-खालों की महत्ता एवं आगामी भविष्य में इनकी संभावनाओं की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details