देहरादून: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के कई पद खाली है. जिन्हें भरने की मांग लंबे समय से होती रही है. वहीं, सूबे में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा महकमे ने कवायद तेज कर दी है. जिसके बाद शिक्षकों में प्रोन्नति की उम्मीद बंधी है तो नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर भी रास्ता साफ हो गया है.
गौर हो कि राज्य में 4000 से ज्यादा रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसमें 500 प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर फिलहाल अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजे जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार जल्द इन पदों को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यही नहीं रिक्त पदों को प्रमोशन के जरिए भी बड़े जारे पर शिक्षा महकमा विचार कर रहा है. हालांकि, प्रमोशन में आरक्षण का मामला कोर्ट में होने के कारण इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन इस पर निर्णय होते ही जल्द रिक्त पदों पर प्रमोशन के जरिए नियुक्तियां की जाएंगी.