उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद तेज, पद्दोन्नति की बंधी उम्मीदें - Uttarakhand Education Department

प्रदेश में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा महकमे ने कवायद तेज कर दी है. जिसके बाद शिक्षकों में पद्दोन्नति की उम्मीद बंधी है.

शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद तेज.

By

Published : Oct 13, 2019, 2:41 PM IST

देहरादून: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के कई पद खाली है. जिन्हें भरने की मांग लंबे समय से होती रही है. वहीं, सूबे में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा महकमे ने कवायद तेज कर दी है. जिसके बाद शिक्षकों में प्रोन्नति की उम्मीद बंधी है तो नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर भी रास्ता साफ हो गया है.

गौर हो कि राज्य में 4000 से ज्यादा रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसमें 500 प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर फिलहाल अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजे जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार जल्द इन पदों को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यही नहीं रिक्त पदों को प्रमोशन के जरिए भी बड़े जारे पर शिक्षा महकमा विचार कर रहा है. हालांकि, प्रमोशन में आरक्षण का मामला कोर्ट में होने के कारण इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन इस पर निर्णय होते ही जल्द रिक्त पदों पर प्रमोशन के जरिए नियुक्तियां की जाएंगी.

पढ़ें-स्वास्थ्य महकमे में चिकित्सकों का अटैचमेंट बना मजबूरी, दुर्गम में कमी और शहरों में जरूरत

शिक्षा महकमे के इस निर्णय के बाद उन शिक्षकों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे. यही नहीं नए प्रवक्ताओं को भी नियुक्ति दिए जाने से रिक्त पड़े पदों को भरा जा सकेगा. बता दें कि हजारों शिक्षकों के पदों पर गेस्ट टीचर की नियुक्ति हाई कोर्ट द्वारा रोके जाने के बाद अब सरकार स्थाई नियुक्ति के लिए प्रयास कर रही है. हालांकि, इसमें अधिकतर मामलों के कोर्ट में होने के कारण फिलहाल निर्णय नहीं ले सकते. लेकिन कोर्ट की तरफ से फैसला आने के फौरन बाद इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details