उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री की बैठक में संतुष्ट नहीं हुए शिक्षक संघ, इन बातों पर बनी सहमति - बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर शिक्षक संघ

देहरादून में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर शिक्षक संघ से जुड़े कर्मचारी एक बार फिर से बैठक करने पर विचार कर रहे हैं.

Teachers Union Meeting
शिक्षा मंत्री की बैठक में संतुष्ट नहीं हुए शिक्षक संघ

By

Published : Aug 25, 2020, 7:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का लंबे समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को सचिवालय में शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ के साथ बैठक की. बैठक में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ से लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, प्रिंसिपल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा. मीटिंग में संघ की तरफ से अपनी मांगों को रखा गया, लेकिन मीटिंग में सकारात्मक रुख न आने से शिक्षक संघों से जुड़े कर्मचारी नाराज नजर आए. हालांकि, बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों से जुड़े कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश जरूर दिए.

शिक्षा मंत्री की बैठक में संतुष्ट नहीं हुए शिक्षक संघ.

अशासकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी शिक्षक संघ के साथ तो बैठक तो की. लेकिन, शिक्षक संघ के कर्मचारी इस बैठक से संतुष्ट नहीं है. अशासकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 24 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा था. जिसमें सिर्फ 4 बिंदुओं पर ही सहमति बनी. डॉ अनिल शर्मा के मुताबिक इस बैठक में कुछ खास निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आया है. ऐसे में अब शिक्षक संघ से जुड़े कर्मचारी एक बार फिर से बैठक करने पर विचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अभी तक जून का वेतन तक नहीं मिल पाया है. हालांकि, कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जहां शिक्षकों को मई से वेतन नहीं मिल पाया है. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वेतन संबंधी समस्या का जल्द निस्तारण किया जाए.

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जितने भी शिक्षक और शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी रिटायर हुए हैं, उनका समय पर भुगतान किया जा रहा. शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होना चाहिए. ताकि इनको सेवानिवृत्ति के बाद दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े. इसके साथ ही अन्य मांगों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details