देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का लंबे समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को सचिवालय में शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ के साथ बैठक की. बैठक में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ से लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, प्रिंसिपल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा. मीटिंग में संघ की तरफ से अपनी मांगों को रखा गया, लेकिन मीटिंग में सकारात्मक रुख न आने से शिक्षक संघों से जुड़े कर्मचारी नाराज नजर आए. हालांकि, बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों से जुड़े कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश जरूर दिए.
अशासकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी शिक्षक संघ के साथ तो बैठक तो की. लेकिन, शिक्षक संघ के कर्मचारी इस बैठक से संतुष्ट नहीं है. अशासकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 24 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा था. जिसमें सिर्फ 4 बिंदुओं पर ही सहमति बनी. डॉ अनिल शर्मा के मुताबिक इस बैठक में कुछ खास निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आया है. ऐसे में अब शिक्षक संघ से जुड़े कर्मचारी एक बार फिर से बैठक करने पर विचार कर रहे हैं.