देहरादूनःसरकार ने तबादला एक्ट के जरिए प्रदेश में तबादलों के लिए निश्चित समय सीमा तो तय कर दी, लेकिन शिक्षा विभाग में यह एक्ट बस नाम का ही रह गया है. दरअसल, सत्र समाप्ति की तरफ है, लेकिन विभाग द्वारा करीब 130 शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं. राज्य सरकार ने पारदर्शी तबादलों के लिए तबादला एक्ट तो पास किया, लेकिन शिक्षा महकमा इस पर अमल नहीं कर पा रहा है. दिसंबर माह खत्म होने जा रहा है बावजूद इसके करीब 130 बेसिक शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश दिए गए हैं.
तबादला एक्ट के अनुसार 10 जून तक शिक्षकों के तबादले अनिवार्य रूप से किए जाने के नियम हैं, जबकि आदेश के करीब 3 सप्ताह के भीतर शिक्षकों का चार्ज लेना जरूरी है. बावजूद इसके सुगम दुर्गम में फंसे अधिकारी तमाम पेचीदगियों के चलते दिसंबर माह में भी शिक्षकों के तबादलों के आदेश कर रहे हैं.