उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता में गायब मिले साहिया अटल उत्कृष्ट विद्यालय के 15 शिक्षक, SDM ने खुद ले ली बच्चों की क्लास

विकासनगर के अटल उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था गड़बड़ है. एसडीएम के निरीक्षण में विद्यालय के शिक्षक गायब मिले. इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई.

Teachers found missing
विकासनगर समाचार

By

Published : Jul 20, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 2:10 PM IST

SDM ने छात्रों को पढ़ाया

विकासनगर: एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज और जौनसार बावर के अटल उत्कृष्ट विद्यालय साहिया का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय के हालात ठीक नजर नहीं आए. एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया का निरीक्षण भी किया.

एसडीएम ने किया निरीक्षण:जौनसार बावर क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल किसी से छिपा नहीं है. इसी को लेकर मंगलवार को एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज पुरोड़ी, चकराता और जौनसार बावर अटल उत्कृष्ट विद्यालय साहिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक अभिलेख सहित शिक्षकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. विद्यालय में मात्र 2 शिक्षक उपस्थित थे. जबकि विद्यालय में एक प्रधानाचार्य और 17 शिक्षक तैनात हैं.

एसडीएम युक्ता मिश्रा ने छात्रों को पढ़ाया:वहीं अगर बात छात्र संख्या की जाए तो जौनसार बावर अटल उत्कृष्ट विद्यालय में लगभग 300 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं. बताया गया कि खराब मौसम के कारण विद्यालय में करीब 31 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे. एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा ने उपस्थित छात्रों को करीब 1 घंटे तक पठन-पाठन का कार्य भी करवाया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन, प्रसूति विभाग का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण में अनुपस्थिति मिले शिक्षक:एसडीएम युक्ता मिश्रा ने कहा कि जौनसार बावर अटल उत्कृष्ट विद्यालय साहिया का निरीक्षण किया है. यहां पर 2 शिक्षक उपस्थित थे. अन्य शिक्षक अनुपस्थित रहे. छात्र छात्राओं के साथ परिचय किया गया. उनसे सवाल जवाब किए गए. सभी छात्र छात्राओं ने सवालों ते जवाब दिए. एसडीएम ने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों की सूचना जिलाधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की परफॉर्मेंस सुधारना बना चुनौती, शिक्षा विभाग ने शुरू की ये नई पहल

एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि आप डाउन करने वाले शिक्षकों और जौनसार बावर की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. ताकि शिक्षकों को भी परेशानी ना हो और शिक्षा का स्तर भी अच्छा बना रहे.

Last Updated : Jul 20, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details