देहरादून: लॉकडाउन को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश तो दिए, लेकिन महाविद्यालयों की तरफ से ऑनलाइन क्लास के नाम पर औपचारिकता ही पूरी की जा रही है. महाविद्यालयों में तमाम क्लासेस को ऑनलाइन चलाने के बजाय महाविद्यालयों के शिक्षक कुछ लिंक और नोट की फोटो भेजकर अपने काम से इतिश्री कर रहे हैं.
हालांकि छात्र इस मामले पर सीधा कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन नाम न बताने की शर्त पर छात्र कहते हैं कि शिक्षकों द्वारा लिंक और कुछ नोट्स के फोटो ही भेजे जा रहे हैं जो औपचारिकता मात्र है. यह हाल न केवल किसी एक महाविद्यालय का है, बल्कि अधिकतर महाविद्यालयों की स्थिति भी ऐसी बनी हुई है.