देहरादून:राजधानी देहरादून में प्यार की एक अजीबोगरीब दास्तां सामने आई है. जहां एक छात्र को अपने ट्यूशन टीचर से ही प्यार हो जाता है. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. लेकिन इन दोनों की लाइफ में ट्विस्ट तब आता है, जब युवती गर्भवती हो जाती है. आरोप है कि युवक ने युवती का जबरदस्ती गर्भपात कराया. वहीं युवती अब इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंच गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
छात्र को हुआ ट्यूशन पढ़ाने वाली मैडम से प्यार, पिता बनने की बारी आई तो शादी से किया इनकार - ट्यूशन पढ़ाने वाली मैडम से प्यार
देहरादून में कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली युवती ने कोचिंग सेंटर में ही पढ़ने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली एक युवती ने कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि गर्भवती होने के बाद युवक ने जबरदस्ती गर्भपात कराया. युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती ने तहरीर में कहा कि साल 2022 जुलाई में कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले एक युवक से उसकी जान पहचान हो गई. कुछ दिनों बाद युवक ने पीड़िता को इंस्टाग्राम पर मैसेज किए और प्यार का इजहार किया.युवक के इस प्रस्ताव को पीड़िता ने हामी भर दी और युवक से बातें करने लगी.
पढ़ें-चंपावत में शादी का झांसा देकर महिला पुलिसकर्मी से रेप, दो के खिलाफ केस दर्ज
युवती का आरोप है कि युवक ने कहा कि उसकी भांजी घर पर ट्यूशन पढ़ाना चाहती है और इसके लिए वह पीड़िता को अपने घर ले गया और अपने परिजनों से भी मिलवाया. जिसके बाद आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि युवक इसके बाद अक्टूबर 2022 में उसे एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ दिनों बाद पीड़िता गर्भवती हो गई और जब पीड़िता ने युवक को यह बात बताई तो उसने जबरन उसका गर्भपात करा दिया. उसके बाद जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी के लिए मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. थाना कैंट प्रभारी संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.