देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत ज्योति विहार अजबपुर कला निवासी एक शिक्षिका ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आनन- फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ने घटनास्थल की पड़ताल की, लेकिन पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ज्योति विहार अजबपुर कला निवासी कल्पना सेमवाल (42) प्रेम नगर स्थित एक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. सोमवार दोपहर का लंच करने के बाद कल्पना अपने कमरे चली गई थी, जबकि काफी देर तक कल्पना अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उनके बेटे ने कमरे में जाकर देखा तो ने फंदे से लटकी हुई मिली.