देहरादून: शिक्षक आशीष डंगवाल ने एक ग्रामीण इलाके में स्थित स्कूल की पूरी तस्वीर बदल डाली है. इस कार्य में आशीष ने उसी स्कूल के छात्र-छात्राओं और वहां के स्थानीय ग्रामीण की मदद ली. जिससे स्कूल को संवारा जा सकें.
स्कूल को संवारने में लगे शिक्षक आशीष डंगवाल. गौरतलब है कि, बतौर शिक्षक आशीष डंगवाल इन दिनों टिहरी जनपद के गरखेत राजकीय इंटर कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पिछले साल उनकी पोस्टिंग उत्तरकाशी के दुर्गम ग्रामीण इलाके से टिहरी गढ़वाल के गरखेत राजकीय इंटर कॉलेज में हुई थी. उस समय उनके स्थानांतरण से सिर्फ छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि अभिभावकों की आंखें भी नम हो गई थी. शिक्षक आशीष डंगवाल मेहनत और लगन से बच्चों को पढ़ाने के साथ ही रचनात्मक कार्यों को कराते हैं.
बता दें कि, वर्तमान में टिहरी गढ़वाल के गरखेत राजकीय इंटर कॉलेज में आशीष डंगवाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं और यहां उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पूरे स्कूल की तस्वीर बदल डाली है. वहीं आशीष ने अपने इस प्रोजेक्ट को 'प्रोजेक्ट स्माइलिंग स्कूल' नाम दिया है. स्कूल की बदली हुई तस्वीर को लेकर आशीष की ओर से सोशल मीडिया में एक वीडियो भी साझा किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक स्कूल को उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बेहद ही खूबसूरत बना दिया है.
पढ़ें:उत्तराखंड: किसान सम्मान निधि योजना, अमीरों ने हड़प लिए गरीब किसानों के 9.17 करोड़ रुपए
स्कूल की दीवारों में बच्चों के लिए जो रंगबिरंगे चित्र बनाए गए है, उसमें प्रदेश के चर्चित और ऐतिहासिक स्थलों के चित्र हैं. बता दें कि स्कूल की दीवारों में इन खूबसूरत चित्रों को तैयार करने का उद्देश्य यही है कि बच्चे इससे अपने ज्ञान को बढ़ा सकें.