उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में Tea Estate बना अपराध का अड्डा, घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी - अपराध न्यूज देहरादून

उत्तराखंड एक पहाड़ी क्षेत्र है. इसके अलावा उत्तराखंड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है. इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है.

crime
crime

By

Published : Oct 29, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 8:58 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है. इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रही है. देवभूमि कहे जाने वाले प्रदेश में हत्या, दुष्कर्म, चोरी व लूट के मामले अब लगभग हर दिन सामने आ रहे हैं. आपराधिक घटनाएं प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रही हैं. जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है. ऐसे में अब उत्तराखंड में कुछ इलाके आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए जाने जा रहे हैं. जिनमें राजधानी का Tea Estate भी शुमार है.

हम बात कर रहे है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की. देहरादून का टी-स्टेट (Tea Estate) आपराधिक वारदातों के लिए हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है. टी-स्टेट के अंदर फैले सैकड़ों किलोमीटर तक के जंगल में अपराधी हत्या, रेप, छेड़छाड़, ठगी, लूट आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देते आए है. राज्य गठन के बाद इस क्षेत्र के चारों ओर घनी आबादी बसने के बावजूद भी साल दर साल टी-स्टेट में गंभीर वारदातों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. हालांकि, मीलों तक फैले इस टी-स्टेट में आपराधिक घटनाएं राज्य गठन के पहले से घट रही हैं.

राजधानी में Tea Estate बना अपराध का अड्डा.

टी-स्टेट में हुए कुछ मुख्य अपराध

टी-स्टेट में हुई मुख्य आपराधिक घटानाएं.

आपराधिक घटनाओं के आंकड़े बताते हैं कि देहरादून के आईटीबीपी सीमाद्वार से लगभग 32 किलोमीटर विकासनगर पछवादून तक फैला टी-स्टेट दशकों से सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाका बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन द्वारा इस टी-स्टेट को सुरक्षित करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

ऐसे में देहरादून का यह टी-स्टेट में लंबे अर्से से हत्या, बलात्कार, मर्डर, शव को फेंकने और जानलेवा हमला सहित खुदकुशी जैसे घटनाओं को अंजाम देता आया है. इतना ही नहीं इस टी-स्टेट के चारों तरफ बसे रिहायशी और कैंट बाजार वाले इलाकों में हत्या, डकैती, अपहरण, नशा तस्करी, लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी व जुआ जैसे अन्य संगीन घटनाओं को कारित कर भी अपराधी इसी टी-स्टेट के जंगलों में घुसकर पुलिस की आँखों से ओझल हो जाते आये हैं.

अंग्रेजी शासन काल से विकसित यह टी-स्टेट: अंग्रजी शासन काल से विकसित इस टी-स्टेट को अपराधिक घटनाओं के लिए इसलिए भी संवेदनशील भी माना जाता है क्योंकि यह इलाका चारों तरफ से खुला हुआ हैं. शहर के किसी भी ओर से टी-स्टेट में घुस सकते है और कई से भी बाहर निकल सकते है. शिमला बायपास, पंजाब, हरियाणा हिमाचल जैसे हाईवे में पहुंचने के लिए भी इस टी-स्टेट के अलग-अलग मार्गों का इस्तेमाल किया जाता है. यह भी एक वजह है कि संगीन वारदातों को लेकर टी-स्टेट अपराधियों की वर्षों से मुफीद जगह बनी हुई है.

जुलाई 2014 से अब तक टी-स्टेट में हुई घटनाएं

टी-स्टेट में हुए अपराध की घटनाएं.

स्थानीय लोगों और कानून के जानकारों का मानना है कि चारों दिशाओं से खुला हुआ यह टी-स्टेट अपराधियों को आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए सहीं है. इस टी-स्टेट में कोई गेट नहीं है. लोग कई से भी आ- जा सकते है. यह कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है. यही वजह हैं कि कोई भी कहीं से आकर टी-स्टेट में आकर अपराध कर सकता है.

टी-स्टेट में हुए अपराध.

लोगों का कहना है कि इस टी-स्टेट वाले इलाके में पुलिस प्रशासन गश्त नहीं बढ़ा रही है और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम कर रही है.

बता दें कि, बीते दिनों राजधानी देहरादून के टी-स्टेट में सनसनीखेज वारदात हुई है. प्रेमनगर क्षेत्र के विंग नंबर 7 टी-स्टेट में एक छात्रा की बेरहमी हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Last Updated : Oct 30, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details