उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध स्कूटी संचालन से टैक्सी संचालकों में आक्रोश, प्रदर्शन की दी चेतावनी

मसूरी में प्राइवेट स्कूटी का संचालन होने से टैक्सी संचालन प्रभावित हो रहा है, जिससे टैक्सी संचालकों में खासा आक्रोश है.

प्राइवेट स्कूटी संचालन से टैक्सी संचालकों में आक्रोश

By

Published : Nov 15, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:16 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में प्राइवेट कंपनियों द्वारा अनाधिकृत रूप से स्कूटी संचालित की जा रही हैं, जिसके विरोध एक बार फिर टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, शुक्रवार को टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सड़क पर प्राइवेट स्कूटी को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया.

बता दें कि मसूरी में दुकानदारों द्वारा स्कूटी संचालित करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर उनके द्वारा प्राइवेट स्कूटी के संचालन पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्राइवेट स्कूटी संचालन से टैक्सी संचालकों में आक्रोश

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग पालिका अब कूड़े से खाद बनाने की कर रही तैयारी

मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार का कहना है कि प्राइवेट स्कूटी संचालन से टैक्सी संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. ऐसे में अगर जल्द ही प्राइवेट स्कूटी के संचालन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना होगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Last Updated : Nov 15, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details