मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में प्राइवेट कंपनियों द्वारा अनाधिकृत रूप से स्कूटी संचालित की जा रही हैं, जिसके विरोध एक बार फिर टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, शुक्रवार को टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सड़क पर प्राइवेट स्कूटी को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि मसूरी में दुकानदारों द्वारा स्कूटी संचालित करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर उनके द्वारा प्राइवेट स्कूटी के संचालन पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.