उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ओला और उबर को लाइसेंस देने का विरोध, मसूरी में टैक्सी एसोसिएशन का प्रदर्शन - प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में ओला और उबर को गाड़ियों के संचालन के लिए लाइसेंस दिए जाने का उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन ने विरोध किया है. उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार से लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.

Uttarakhand Hindi Latest News
उत्तराखंड में ओला और उबर

By

Published : Jul 18, 2022, 2:56 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में ओला और उबर को गाड़ियों के संचालन के लिए लाइसेंस दिए जाने का उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन ने विरोध किया है. मसूरी में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में टैक्सी संचालकों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने सरकार पर टैक्सी संचालकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में ओला एवं उबर को वाहन संचालन का लाइसेंस मिलने के बाद प्रदेश भर में टैक्सी मैक्सी संचालकों का व्यवसाय प्रभावित होगा. जिससे टैक्सी संचालकों को आर्थिक रूप से नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि पहले ही मसूरी शहर में रेंटल बाइक संचालन को दिये गए लाइसेंस के कारण टैक्सी संचालन का कार्य प्रभावित हुआ है. वहीं, अब ओला एवं उबर को प्रदेश में लाइसेंस दिए जाने पर उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें: 'टायर डॉक्टर' कमला नेगी से मिलिए, चुटकी में बनाती हैं साइकिल से लेकर JCB के पंचर

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी 2019 में परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर ओला एवं उबर के संचालन को अवैध करार दिया था. जिसके बाद ओला और उबर को लाइसेंस नहीं मिला. लेकिन, एक बार फिर उत्तराखंड सरकार टैक्सी संचालकों की रोजी-रोटी से खेलने का काम कर रही है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि एक बार फिर प्रदेश की सरकार द्वारा ओला-उबर को वाहन संचालन का लाइसेंस दे दिया गया है. जिसको लेकर पूरे प्रदेश भर में टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन संचालकों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री से मुलाकात कर प्रदेश में ओला और उबर को दिए गए लाइसेंस को तत्काल निरस्त करने की मांग करेगा. अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो पूरे प्रदेश भर में टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के साथ अन्य एसोसिएशन के सहयोग से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details