देहरादून:पर्यटन राज्य उत्तराखंड में एक बड़ा तबका प्राइवेट टैक्सी संचालन का है. हर साल इस सेक्टर पर हजारों लोग अपनी आजीविका के लिए आश्रित रहते हैं. कोरोना वायरस के चलते इस साल मार्च महीने से ही पसरे सन्नाटे के चलते इन मध्यम वर्ग के लोगों का हाल बेहाल हो चला है. आइए जानते हैं किन परेशानियों से जूझ रहे हैं प्राइवेट टैक्सी संचालक...
उत्तराखंड में पर्यटक स्थल, साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन और इन सबको जोड़ने वाला यहां का प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है, जिसके माध्यम से लोगों को आवाजाही में परेशानी नहीं होती है. प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सिस्टम एक पूरा तंत्र है जो कि हर साल प्रदेश में करोड़ों की इकॉनमी को संचालित करता है. उत्तराखंड में हर साल सर्दी के बाद गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर से लोगों की आवाजाही पहाड़ की तरफ बढ़ जाती है. वहीं चारधाम यात्रा के आगाज के साथ ही प्रदेश में बहार लौट आती है. वहीं इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से हर क्षेत्र में तबाही आ रही है. इस बार प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ना तो बहार लौटी और न ही प्रदेश का वह मिजाज बदला जो कि हर साल अब तक बदल जाया करता था.
यह भी पढ़ें:लॉकडाउन में रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर तोड़ते थे दुकानों के ताले, गिरफ्तार
इन सबके बीच एक तबका है प्राइवेट टैक्सी यूनियन के अंतर्गत आने वाले वाहन स्वामी या फिर वाहन संचालकों का है. दरअसल, लॉकडाउन का गहरा प्रभाव तो सभी सेक्टर पर पड़ रहा है, लेकिन प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के स्वामियों के लिए अब एक अलग संकट खड़ा हो गया है. असल में इस सेक्टर में काम करने वाले व्यक्ति सभी मध्यम वर्ग के होते हैं. यह लोग लोन पर गाड़ियां खरीदते हैं और साल भर काम करने के बाद उस लोन को चुकता कर अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं.