देहरादून:कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच ईटीवी भारत लगातार जरुरतमंद लोगों की आवाज बन रहा है. ईटीवी भारत मुश्किल के इस दौर में जन सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करते हुए जमीन से जुड़ी खबरें दिखाकर सरकार और नीति नियंताओं तक पहुंचा रहा है. जिससे आम लोगों की समस्याओं के निपटारे के साथ ही उनकी पहुंच बढ़ रही है. बीते दिनों हमने राजधानी की लाइफलाइन कहे जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालकों की खबर प्रसारित की थी. जिसके बाद एक बार फिर ईटीवी भारत ने गरीब और जरुरतमंदों की आवाज बनते हुए लॉकडाउन के दौर में ऑर्थिक तंगी से गुजर रहे उत्तराखंड ट्रैकर यूनियन से जुड़े मैक्सी-कैब संचालकों और चालकों की पीड़ा को समझा.
बता दें कि, लॉकडाउन के कारण बीते एक महीने से उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी इलाकों के लिए संचालित की जाने वाली मैक्सी-कैब का संचालन पूरी तरह से बंद है. जिसके कारण इन सभी के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हर बीते दिन के साथ इनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. इनकी सोच कोरोना और लॉकडाउन के खत्म होने की तारीखों पर ही अटकी हुई है.
पढ़ें-मंत्री रेखा आर्य के पति ने बंटवाया 'एक्सपायरी आटा', कांग्रेस ने साधा निशाना
काम धंधे के बंद हो जाने से इनकी जेबें खाली हो चुकी हैं. हालात ये हो गये हैं कि अब इन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. मजबूरन अब इन सभी टैक्सी और मैक्सी-कैब चालक और संचालकों ने मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी से इनकी सुध लेने की अपील की है.
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर शुरू होंगे रैपिड टेस्ट, 5 हजार नई रैपिड किट पहुंची
मैक्सी-कैब चालक और संचालकों के हालात का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने रिस्पना पुल स्थित गढ़वाल टैक्सी स्टैंड पहुंची. आम दिनों में लोगों से खचा-खच भरे रहने वाले इस स्टैंड पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का टैक्सी चालकों के अलावा यहां कोई नहीं दिखाई दिया. जिन्होंने हमसे बात करते हुए अपना दर्द बयां किया.