उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टैक्सी महासंघ ने सांसद से की मुलाकात, लच्छीवाला टोल प्लाजा में राहत देने की मांग - Uttarakhand Taxi Maxi Federation

देहरादून लच्छीवाला टोल प्लाजा को लेकर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से मुलाकात की. महासंघ ने सांसद से लच्छीवाला टोल प्लाजा में राहत दिलाने की मांग की है.

taxi-federation
टैक्सी महासंघ ने सांसद से की मुलाकात.

By

Published : Mar 5, 2021, 6:48 AM IST

मसूरीःउत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को ज्ञापन सौंपा है. महासंघ ने सांसद से लच्छीवाला टोल प्लाजा में राहत दिलाने की मांग की है.

देहरादून लच्छीवाला टोल प्लाजा को लेकर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से मुलाकात की और चालकों को टोल प्लाजा से राहत देने की मांग की.

महासंघ अध्यक्ष सुंदर पंवार ने सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को अवगत करवाया कि लच्छीवाला टोल प्लाजा में गलत ढंग से टोल वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की टैक्सी मैक्सी को टोल में छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा डोईवाला नगर पालिका के 1100 मीटर की दूरी पर लगाया गया है, जो एनएचएआई के नियम के विरुद्ध है. जबकि नियम है कि 20 km की दूरी या कम से कम 10 km की दूरी होनी आवश्यक है.

पढ़ें:जूना अखाड़े की पेशवाई के लिए संत तैयार, किन्नरों ने किया सोलह श्रृंगार

पंवार ने जानकारी दी कि टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा उन्हें आश्वाशन दिया गया है कि दिल्ली जाकर वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस विषय पर वार्ता करेंगी और जल्दी से जल्दी इसका निराकरण कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details