देहरादून: राजधानी के रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात पुलिस का बूथ टैक्सी स्टैंड बन चुका है. इस कारण ट्रेन आने के बाद यहां यात्रियों का जमाबाड़ा लग जाता है. जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. वहीं, पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में रेलवे प्रशासन दो बार यातायात पुलिस को पत्र लिख चुका है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
रेलवे स्टेशन के बाहर बने टैक्सी स्टैंड में संचालक अपनी मनमानी करते हैं, टैक्सी संचालक रेलवे प्रशासन को किसी भी तरह का किराया भी नहीं देते हैं. वहीं, जब भी रेलवे प्रशासन ने टैक्सी स्टैंड को हटाने की कोशिश की तो सभी टैक्सी संचालक बगावत शुरू कर स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ जाते हैं. इसके साथ ही कई बार टैक्सी यूनियन और टैक्सी संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं. लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं. डीआरएम तरुण प्रकाश ने भी इस बार आश्वस्त किया है कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से वार्ता करके जल्द से जल्द टैक्सी स्टैंड को हटाने का काम किया जाएगा.