उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बाहरी गाड़ी द्वारा सवारी ले जाने का टैक्सी यूनियन ने विरोध किया. वहीं, इस दौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने यूनियन के ड्राइवर को जमकर पीटा. जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन ने वाहनों का संचालन बंद कर दिया और सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

Etv Bharat
टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा

By

Published : Oct 25, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 7:32 PM IST

डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) पर एक प्राइवेट गाड़ी में सवारी बैठाने को लेकर विवाद (Controversy over getting a ride in a private car) हो गया. जिसके बाद स्थानीय टैक्सी यूनियन के ड्राइवर को सीआईएसएफ के जवानों ने पीटा. जिसके विरोध में यूनियन ने गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया और सीआईएसएफ के विरोध में नारे लगाए.

टैक्सी यूनियन अध्यक्ष महेंद्र भारती ने कहा कि हम लंबे समय से बाहरी प्राइवेट गाड़ी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सवारी बैठाकर ले जाने का विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट गाड़ी सवारियों को बैठा कर ले जा रही थी. जिसका टैक्सी यूनियन के लोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर सीआईएसफ की जवानों ने स्थानीय यूनियन की नहीं सुनी और एक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी.

टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में इगास पर्व पर रहेगा राजकीय अवकाश, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

महेंद्र भारती ने कहा कि इसी के विरोध में गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया है. जब तक बाहरी प्राइवेट गाड़ियों का एयरपोर्ट पर आना जाना बंद नहीं होगा, हम इसका विरोध करते रहेंगे. बाहरी गाड़ियों के सवारी लाने और ले जाने से उनकी गाड़ियों को सवारी नहीं मिल पाती हैं

उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के जवानों द्वारा टैक्सी यूनियन के लोगों के साथ मार पिटाई की जा रही है. जब तक ड्राइवर की पिटाई करने वाले जवानों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, वे प्रदर्शन करते रहेंगे. आज भी जौलीग्रांट निवासी चालक की सीआईएसफ के जवानों ने लाठियों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 25, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details