मसूरी:कार ओनर्स एसोसिएशन के सचिव ने रोड टैक्स और फिटनेस संबंधित समस्याओं को लेकर उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक वाहनों के साथ टैक्सी का काम पूरी तरह ठप है. वहीं, पर्यटकों का आवागमन ना होने से टैक्सी स्वामियों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है. ऐसे में कार ओनर्स की मांग है कि 2 साल के लिए उन्हें रोड टैक्स की छूट दी जाए.
गौर है कि कोरोना काल में पर्यटक के न आने से टैक्सी ओनर्स को काफी नुकसान हुआ है. इसी सिलसिले में कार ओनर्स एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह से मुलाकात की है. उन्होंन कहा कि सरकार से छह महीने की बात की जा रही है जो कि न्याय संगत नहीं है. उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो सभी व्यवसायिक वाहन अपनी गाड़ियों के कागजात परिवहन विभाग में जमा कर देंगे.