देहरादून: नगर निगम लॉकडाउन के चलते बंद हुए हाउस टैक्स कलेक्शन को फिर से वसूलने जा रहा है. 8 जून से निगम के प्रशासनिक भवन में टैक्स जमा करने के लिए काउंटर खोले जाएंगे. इसके साथ ही हाउस टैक्स कलेक्शन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है. 4 जून से नगर निगम लोगों की समस्याओं को सुनने का भी काम करेगा. 8 जून से नगर निगम के टाउन हाल में काउंटर खोले जाएंगे.
इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए टोकन के जरिए काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही अगर कोई करदाता अपने घर पर ही टैक्स जमा करना चाहता है तो उसे घर पर ही टैक्स जमा करने की सुविधा दी जाएगी. नगर निगम में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा. कर्मचारी 4 जून से नगर निगम के टाउन हॉल में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.