उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष की पहली किश्त जारी - Uttarakhand Hindi News

उत्तराखंड सरकार ने सभी शहरी स्थानीय निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली किश्त की धनराशि जारी कर दी है.

uttarakhand New
शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष की पहली किश्त जारी

By

Published : Nov 11, 2020, 9:20 PM IST

देहरादून: 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी शहरी स्थानीय निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली किश्त की धनराशि जारी कर दी है. वित्त सचिव अमित नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों और छावनी बोर्ड के लिए 69 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है. हालांकि, यह बजट 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के तहत स्वीकृत कार्य के लिए खर्च किया जाएगा.

  • प्रदेश के सभी नगर निगमो देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रप्रयाग और कोटद्वार के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रथम किश्त के रूप में 32 करोड़ 29 लाख 13 हजार रुपए की किश्त जारी.
  • प्रदेश के सभी जिलों के 41 नगर पालिका परिषदों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत पहली किश्त के रूप में 26 करोड़ 74 लाख 12 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
  • प्रदेश के सभी जिलों के 39 नगर पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत पहली किश्त के रूप में 8 करोड़ 72 हजार रुपये जारी किए गए हैं.
  • प्रदेश के पांच जिलों के 9 छावनी बोर्ड के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ 46 लाख 3 हज़ार रुपये जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details