उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल - cancer hospital in Uttarakhand

जल्द ही प्रदेश में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है. उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

tata-trust-will-build-a-world-class-cancer-hospital-in-uttarakhand
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल

By

Published : Nov 27, 2020, 7:14 PM IST

देहरादून: कैंसर से जंग जीतकर लौटे राज्य सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से जल्द ही उत्तराखंड में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्व स्तरीय कैंसर हॉस्पिटल खुलने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद बलूनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है. उनका कहना है कि जिस तरह से उन्हें समय पर कैंसर का इलाज मिल पाया है. ऐसे ही अब कैंसर से जूझने वाले पहाड़ के बाशिंदों को भी समय पर इलाज मिल पाएगा. इसके लिए उन्होंने टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी रतन टाटा से बात की है.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल

इस वीडियो में उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी कह रहे हैं. जब वह कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज टाटा के कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा था, तो उनके मन एक ही बात हमेशा चलती रहती थी कि जैसे उन्हें समय पर कैंसर का इलाज मिला, ऐसे ही कैंसर से जूझ रहे पहाड़ के हर बाशिंदे को इलाज मिले. इसके लिए वह कुछ पहल करें.

पढ़ें-नेपाल में चल रहा नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट, छापा मारने से पहले ही फरार आरोपी

बलूनी का कहना है कि उन्होंने टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी रतन टाटा से उत्तराखंड में कैंसर हास्पिटल खोलने के मार्फत बात की है. ऐसे में रतन टाटा ने भी उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वह उत्तराखंड में अत्याधुनिक सुविधा से लैस कैंसर अस्पताल खोलेंगे, जिसका लाभ उत्तराखंड के उन लोगों को मिलेगा, जो कैंसर से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details