ऋषिकेश: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए अपनी-अपनी सामर्थ्य के हिसाब से हर कोई सहयोग कर रहा है. नीलकंठ पैदल मार्ग पर एक गुफा में रहने वाले टाट वाले बाबा ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए समर्पण राशि के रूप में दिए हैं.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समर्पण राशि देने का अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें-कुंभ मेले को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, इन नियमों का करना होगा पालन
इस अभियान के तहत सभी लोग अपनी-अपनी सामर्थ्य के हिसाब से मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दान कर रहे हैं. इसी कड़ी में मणिपुर पर्वत स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते पर एक गुफा में रहने वाले टाट वाले बाबा उर्फ स्वामी शंकर दास महाराज ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की समर्पण राशि दी है.
पढ़ें-कुंभनगरी के बाहरी इलाकों को भी दिया जाएगा धार्मिक स्वरूप- सीएम त्रिवेंद्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक सुदामा सिंघल ने बताया कि टाट वाले बाबा ने समर्पण राशि के रूप में एक करोड़ रुपए का चेक भेंट किया है. चेक बैंक खाते में जमा करा दिया गया है. समर्पण राशि दान करने वाले शंकर दास महाराज ने बताया कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए कई वर्षों से पैसे जमा किये थे. ये पैसे उन्होंने समर्पण राशि के रूप में दान कर दिये हैं.