उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने को बनेगी टास्क फोर्स, बच्चों पर हुआ गुलदार का अटैक तो DFO होंगे जिम्मेदार - CM Pushkar Singh Dhami Hindi Latest News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुलदार एवं अन्य वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से एक टास्क फोर्स बनायी जाए. इसके साथ ही अफसरों की जवाबदेही तय हो.

Review meeting of CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 4, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 11:17 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में वन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुलदार एवं अन्य वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से एक टास्क फोर्स बनायी जाए. यदि किसी क्षेत्र में किसी बच्चे पर गुलदार आक्रमण करता है, तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के वनाधिकारी एवं डीएफओ की जिम्मेदारी तय की जाए. गुलदार के मानव आक्रमण से संबंधित चिन्हित स्थानों के लिए एक्शन प्लान बनाया जाए.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध खनन एवं अवैध पातन पर सख्त कारवाई की जाए. वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं. वनों के संरक्षण एवं वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा जन जागरूकता के साथ जन सहभागिता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.

पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे धामी, परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों के संरक्षण, मानव एवं वन्यजीवों के संघर्ष को कम करने, भूस्खलन को कम करने के लिए वन विभाग द्वारा इनोवेटिव प्रयास किये जाएं. इनोवेटिव कार्यों के लिए वन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिया जाए. जंगली जानवरों से किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं, वह धरातल पर दिखें.

Last Updated : Apr 5, 2022, 11:17 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details