देहरादून: नई शिक्षा नीति को लेकर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश के तमाम शिक्षकों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से सुझाव भी लिये. शिक्षक दिवस पर वेबीनार के जरिए हुई इस बातचीत में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने को लेकर चिंतन किया गया.
नई शिक्षा नीति का अध्ययन करेगी टास्क फोर्स, शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी
नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने के लिए प्रदेश में एक टास्क फोर्स तैयार की गई है. जो नई शिक्षा नीति का अध्ययन करेगी.
देश में नई शिक्षा नीति आने के बाद अब प्रदेश स्तर पर भी इस नीति को लेकर अध्ययन किया जा रहा है. इस कड़ी में उत्तराखंड में भी शिक्षा विभाग ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है. जिसके अध्ययन की जिम्मेदारी इस टास्क फोर्स के शिक्षकों को दी गई है. शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वेबीनार के जरिए तमाम शिक्षकों से बातचीत की. उनसे नई शिक्षा नीति को लेकर चिंतन किया.
दरअसल, प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अध्ययन पर फिलहाल काम चल रहा है. शिक्षा विभाग में बकायदा इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि शिक्षा दिवस पर उन्होंने अध्यापकों से शिक्षा के बेहतर हालातों को लेकर चर्चा की. नई शिक्षा नीति पर क्या सुझाव उनकी तरफ से आ सकते हैं इस पर भी मंथन किया गया. ताकि राज्य में सभी शिक्षकों के बेहतर सुझाव को भी शामिल कर नीति को लागू किया जाए.