ऋषिकेश:देहरादून जिले में बाल श्रम पर रोकथाम लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. गठित टास्क फोर्स की ओर से मेन बाजार स्थित ज्वेलर्स संचालक के खिलाफ बाल श्रम के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. दुकान में काम कर रहे किशोर को बाल संरक्षण गृह में भेजा गया है.
जिला टास्क फोर्स की टीम ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट मेन बाजार और आसपास क्षेत्र में बाल श्रम की जांच के लिए अभियान चलाया. श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा ने बताया कि जांच के दौरान मेन बाजार स्थित अभिनव ज्वेलर्स की दुकान में एक 13 वर्षीय किशोर निवासी मायाकुंड ऋषिकेश काम करता पाया गया. दुकान से किशोर को लेकर टास्क फोर्स के सदस्य कोतवाली पहुंचे. यहां मौजूद प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी को पूरे मामले की जानकारी दी.