देहरादूनः पिरूल नीति के तहत प्रस्तावित प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य सचिवालय में एक अहम बैठक की गई. इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, ऊर्जा सचिव राधिका झा के साथ ही उरेडा के कई अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि पिरूल यानी चीड़ की पत्तियों से बिजली तैयार करना सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. ऐसे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में पिरूल नीति के तहत 25 किलोवाट के 20 प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया गया. वहीं हर साल पिरूल की पत्तियों से 150 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया.