उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! देहरादून में टप्पेबाज गैंग सक्रिय, बना रहे लोगों को निशाना - dehradun latest news

देहरादून में एक बार फिर टप्पेबाज गिरोह सक्रिय हो गया है. इस गिरोह के सदस्य लोगों को निशाना बना रहे हैं. शहर में टप्पेबाजी की घटना बढ़ने से पुलिस भी एक्शन मोड पर आ गई है. साथ ही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ठोस कार्रवाई की बात कर रही है

Tappebaaz gang active in Dehradun
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 12:44 PM IST

Updated : May 28, 2023, 1:20 PM IST

देहरादून:शहर में कार से टप्पेबाजी करने वाला गिरोह सक्रिय है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरोह से संबंधित तीन घटनाएं सामने आई हैं. कारगी चौक,धरमपुर चौक और रेलवे स्टेशन के पास गिरोह सक्रिय दिखाई दिया है. कार की दोनों खिड़कियां खटखटाकर चालक को बातों में उलझा कर फोन चोरी करने वाला यह गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना है.पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

टप्पेबाजी का पहला मामला:पाम सिटी निवासी जगदीश रावत ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि वह रेलवे स्टेशन के पास अपने वाहन को मोड़ रहे थे, तभी उनकी कार के पास एक व्यक्ति आया और उनसे बातें करने लगा. कार का एक शीशा खुला हुआ था और इसी दौरान एक और व्यक्ति चालक की ओर वाली खिड़की पर आ गया और शीशा खटखटाने लगा. पीड़ित ने शीशा खोला और उससे बात की तो तभी दूसरी खड़ा व्यक्ति कार के सीट पर रखा आईफोन लेकर फरार हो गया.
पढ़ें-लक्सर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

टप्पेबाजी का दूसरा मामला: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह कारगी चौक से रिस्पना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सिग्नल पर रेड लाइट हुई तो कार रोक दी. तभी एक व्यक्ति उनके पास आकर शीशा खटखटाने लगा और एक अन्य व्यक्ति भी ड्राइवर साइड से शीशा खटखटाने लगा. पीड़ित को लगा कि उनकी कार की किसी से टक्कर लग गई है और बातों-बातों में आरोपियों ने कार से आईफोन उड़ा लिया.

टप्पेबाजी का तीसरा मामला: विशेष नौटियाल निवासी रिंग रोड में थाना नेहरू कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि धरमपुर चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर एक व्यक्ति कार के पास आया और शीशे पर चिपक गया. पीड़ित को लगा कि शायद की गाड़ी से इस व्यक्ति को चोट लगी है. इसी दौरान दूसरी तरफ के शीशे के पास है व्यक्ति आगे खड़ा हो गया और बातों में उलझा कर आरोपी ने पीड़ित का गाड़ी में रखे को मोबाइल चोरी कर लिया.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि टप्पेबाज गिरोह सक्रिय होने की सूचना मिली है. थाना स्तर से कारगी चौक, धर्मपुर क्षेत्र और रेलवे स्टेशन के पास हुई तीन घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान करने के बाद जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : May 28, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details