उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ICSE रिजल्ट में उत्तराखंड के 3 छात्र-छात्राओं का परचम, दून की तन्वी शर्मा बनीं स्टेट टॉपर

देहरादून के डालनवाला स्थित ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा समेत दून के 3 छात्रों ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में पूरे देश में परचम लहराया है. तन्वी ने 99.6 फीसदी अंक हासिल कर ऑल इंडिया में दूसरा रैंक और उत्तराखंड में पहला रैंक हासिल किया है.

tanvi sharma
तन्वी शर्मा

By

Published : Jul 18, 2022, 4:21 PM IST

देहरादूनः काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) रिजल्ट 2022 जारी किया. आईसीएसई बोर्ड के 10वीं के परिणाम में उत्तराखंड की तन्वी शर्मा ऑल इंडिया लेवल में दूसरे नंबर पर रहीं. तन्वी केवल एक अंक से इंडिया टॉप करने से रह गईं. उन्होंने उत्तराखंड की टॉपर्स में बालिकाओं ने अपना परचम लहराया है.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से जारी आईसीएसई बोर्ड के 10वीं के परिणाम में दून के तीन छात्र-छात्राओं ने देशभर में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. ऑल इंडिया रैंक में तीनों संयुक्त रूप से दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. ब्राइटलैंड स्कूल की तन्वी शर्मा 99.60 फीसदी अंक हासिल कर देश में दूसरे और उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ेंःनेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स के विजेताओं से मिले सीएम धामी, किया सम्मानित

वहीं, इसके अलावा ब्राइडलैंड के ही स्वस्तिक पंत ने 99.40 फीसदी और वेल्हम गर्ल्स स्कूल की केया अग्रवाल ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ देश में संयुक्त रूप से तीसरा और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. तीनों छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाकर परिवार का नाम रोशन करने के साथ ही प्रदेश का भी मान बढ़ाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details