उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः टैंकर का हुआ ब्रेक फेल, चपेट में आई पिकअप क्षतिग्रस्त - टैंकर का ब्रेक फेल टैंकर

मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास पेट्रोल से भरे टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. टैंकर अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ खड़ी एक पिकअप को टक्कर मार दी.

mussoorie news
टैंकर का ब्रेक फेल

By

Published : Jan 30, 2020, 6:03 PM IST

मसूरीःलाइब्रेरी रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पर 12 हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गया. हादसे में पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही कि पिकअप पहाड़ी की साइड थी और टैंकर में आग नहीं लगी.

जानकारी के मुताबिक, मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास 12 हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे टैंकर अनियंत्रित हो गया और पीछे की ओर चलने लगा. जिसपर टैंकर चालक ने आनन-फानन में खाई की ओर जा रहे टैंकर को पहाड़ी की ओर टकरा दिया. जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो पिकअप आ गई.

टैंकर का ब्रेक फेल.

ये भी पढ़ेंःड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन बना जी का जंजाल, तीन महीने करना पड़ रहा इंतजार

हादसे के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग पर लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उधर, पुलिस ने मैकेनिक बुलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर का ब्रेक ठीक करवाया और जाम खुलवाया. टैंकर के कंडक्टर साजिद ने बताया कि टैंकर खाई की ओर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि, खाई के पास ही शफन कोर्ट मौजूद है. जहां पर सैकड़ों परिवार निवास करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details