मसूरीःलाइब्रेरी रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पर 12 हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गया. हादसे में पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही कि पिकअप पहाड़ी की साइड थी और टैंकर में आग नहीं लगी.
जानकारी के मुताबिक, मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास 12 हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे टैंकर अनियंत्रित हो गया और पीछे की ओर चलने लगा. जिसपर टैंकर चालक ने आनन-फानन में खाई की ओर जा रहे टैंकर को पहाड़ी की ओर टकरा दिया. जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो पिकअप आ गई.