उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर-चंपावत हाइवे पर आया मलबा, सात घंटे तक रास्ते में फंसे रहे हजारों यात्री - चंपावत में बारिश

टनकपुर-चंपावत हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है. रास्ते को चौड़ा करने के लिए पहाड़ी की कटिंग का काम किया जा रहा है. जिससे पहाड़ बहुत कमजोर हो गए, जो थोड़ी सी बारिश में टूट कर गिर रहे है. बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत हाईवे पर 9 जगह मलबा आ गया था.

रास्ते में फंसे लोग

By

Published : Jul 6, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 11:02 PM IST

चंपावत:पहाड़ी जिलों में बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. शनिवार को टनकपुर-चंपावत हाईवे पर मलबा आ गया था. जिस कारण ये मार्ग करीब 7 घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा.

पढ़ें- कोटद्वार: 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत तीन घायल

टनकपुर-चंपावत हाई-वे पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है. रास्ते को चौड़ा करने के लिए पहाड़ी की कटिंग का काम किया जा रहा है. जिससे पहाड़ बहुत कमजोर हो गए, जो थोड़ी सी बारिश में टूट कर गिर रहे हैं. बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत हाई-वे पर 9 जगह मलबा आ गया था.

सात घंटे तक रास्ते में फंसे रहे हजारों यात्री

वहीं, चल्थी के पास लधिया नदी पर बने डायवर्जन पुल का एक हिस्सा सुबह 5 बजे तेज बहाव में बह गया था. जिस कारण यहां सड़क के दोनों लंबा जाम लग गया था. सड़क पर मलबा आने और पुल का एक हिस्सा बहने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच और रास्ते को खोलने का काम शुरू किया. हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन को मलबा हटाने में परेशानी आ रही थी. 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने सड़क से मलबा हटाया. जिसके बाद रास्त खुला और हाई-वे पर आवाजाही शुरू हो सकी.

सड़क पर आया मलबा

पढ़ें- खनन माफिया बेखौफ चीर रहे धरती का सीना, एक ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

जिलाधिकारी और कुमाऊं कमिश्नर द्वारा बारिश के मौसम में एनएच और ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य कराने वाली कार्यदायी संस्था को पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए थे. बावजूद उसके दोनों ही विभागों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिस कारण रास्ता खोलने में कई घंटों को समय लग रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details