मसूरी:जनसंख्या वृद्धि के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेरठ निवासी तलवार दंपति 160 शहरों में पदयात्रा कर चुके हैं. मगंलवार को तलवार दंपति मसूरी मालरोड से पदयात्रा शुरू कर चौक पर समापन हुआ. उन्होंने पैदल यात्रा के दौरान लोगों से जनसंख्या वृद्धि के बारे में जागरूक होने की अपील की. मेरठ निवासी राजेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार ने जनसंख्या वृद्धि पर कानून बनाने के लिए 24 वर्ष पहले प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा था. इसके बाद से वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ देश के 160 शहरों में पदयात्रा कर लोगों को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान और जनसंख्या वृद्धि कानून बनाने के लिए अवाज उठाने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
राजेश तलवार ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान का अहसास होने पर उन्होंने 1994 से प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय को जनसंख्या कानून बनाने की मांग को लेकर पत्र लिखने शुरू कर दिए थे. इसके साथ ही देश के विभिन्न शहरों में पहुंचकर पदयात्रा शुरू की, जिससे लोगों को जनसंख्या वृद्धि के बारे में जागरूक कर सके.
दिशा तलवार ने कहा कि वह अपने पति व बच्चों के साथ पदयात्रा में शामिल होकर लोगों को जनसंख्या विस्फोट के बारे में जानकारी दे रही हैं. ताकि कानून बनने से पहले लोग इस पर विचार कर जागरूक हो सकें. दंपत्ति ने कहा कि परिवार नियोजन से देश की बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है. सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है, जबकि यह देश की सबसे बड़ी समस्या है. दिनेश तलवार व दिशा तलवार का कहना है कि कि अब हम पूरे देश में घूम- घूम कर लोगों को एक पोस्टकार्ड देते हैं, और जनता से प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी लिख पाते हैं. अब तक वो करीब 70 हजार चिट्ठियां जनता को बांट चुके हैं.