देहरादूनःयूपी के मेरठ के रहने वाले तलवार दंपति बीते 28 सालों से जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चला रहे हैं. इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार सोमवार को देहरादून पहुंचे. उन्होंने गांधी पार्क के सामने सड़क पर उल्टी पद यात्रा निकालकर जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) बनाने की मांग करते हुए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे यश तलवार भी मौजूद रहे.
मेरठ के तलवार दंपति अब तक देश के कई प्रधानमंत्रियों को इस संबंध में कुल 80 हजार पोस्टकार्ड और 6 हजार ज्ञापन भी बीते 28 सालों में भेज चुके हैं. इस अभियान को लेकर दोनों अक्सर देश भ्रमण पर निकलते हैं. अब तक उन्होंने 200 से ज्यादा शहरों में पदयात्रा करके जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चलाई है.
बढ़ती आबादी को लेकर तलवार दंपति की मुहिम. उल्टी पदयात्रा कर करते हैं जागरुक
तलवार दंपति जिस शहर में जाते हैं. वहां उल्टी पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं. इस दौरान खाली पोस्टकार्ड जनता को देते हैं. इस दौरान जनता से बढ़ती जनसंख्या पर होने वाली हानियों को पोस्ट कार्ड में लिखवाते हैं. इसके बाद उन पोस्टकार्ड को देश के प्रधानमंत्री के लिए भेजते हैं. तलवार दंपति सड़क पर चलते या फिर बसों में भी लोगों को यह संदेश देने की कोशिश करते हैं कि बढ़ती जनसंख्या देश की बर्बादी की सूचक है.
उत्तराखंड से 10 हजार पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य
पेशे से इंश्योरेंस एजेंट और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तलवार का कहना है कि वे जिस शहर में जाते हैं. वहां पदयात्रा के बाद डीएम के जरिए देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से हजारों की संख्या में पत्र भेजने के बाद भी आज तक किसी भी राजनीतिक दल और नेता ने उनके पत्र को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से भी भविष्य में 10 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जिस देश में 1 मिनट में 42 बच्चे और 24 घंटे 61 हजार बच्चों का जन्म होता है. ऐसे में उस देश का भविष्य चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी के बाद रुद्रपुर में खुला बाल मित्र थाना, SSP ने किया शुभारंभ
26 सालों में हर पीएम से मांगा मिलने का समय
वहीं, उनकी पत्नी दिशा तलवार का कहना है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें आशा है कि वह हमारी बात गंभीरता से लेंगे. उन्होंने बताया कि 1994 से लेकर अब तक हमने देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा. किंतु आज तक किसी भी प्रधानमंत्री से मिलने का उन्हें मौका नहीं मिला.
365 शहरों में पदयात्रा का लक्ष्य
जनसंख्या नियंत्रण की मांग कर रहे तलवार दंपति का कहना है कि उनका यह अभियान 365 दिन तक चलता रहेगा. इसके अलावा उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर देश के 365 शहरों में पदयात्रा निकालने का भी लक्ष्य रखा है. उन्हें उम्मीद है कि 1 दिन सरकार उनकी यह मांग जरूर मानेगी और जनसंख्या पर कोई कानून अवश्य बनाएगी.