उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर अनंता सकलानी के गुरू वेद प्रकाश शर्मा से खास बातचीत - अनंता सकलानी

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली अनंता सकलानी के स्कूल में खुशी का माहौल है. स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि उनके स्कूल की एक छात्रा ने पूरे उत्तराखंड में उनके स्कूल का नाम रोशन किया है

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

By

Published : May 30, 2019, 3:36 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड बोर्ड के परिणामों में छात्राओं ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है.उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अनंता सकलानी ने टॉप किया है. कॉलेज के प्रधानाचार्य बताते हैं कि जितनी मेहनत स्कूल में छात्र करते हैं, उससे कहीं ज्यादा मेहनत शिक्षक छात्रों पर करते हैं, तब जाकर इस तरह के परिणाम मिल पाते हैं.

प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शर्मा

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली अनंता सकलानी के स्कूल में खुशी का माहौल है. स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि उनके स्कूल की एक छात्रा ने पूरे उत्तराखंड में उनके स्कूल का नाम रोशन किया है. लेकिन हकीकत यह है कि अनंता सकलानी ने जितनी मेहनत की है, उससे कहीं ज्यादा मेहनत उनके टीचर्स की है. जिन्होंने अनंता को लगातार मोटिवेट किया.

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुआवाला के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शर्मा बताते हैं कि उनके स्कूल की अनंता सकलानी एक होनहार छात्रा है. इसके बाद शिक्षकों ने भी उसको मोटिवेट करते हुए बेहतर शिक्षा दी है. वे बताते हैं कि अनंता के परिजनों के साथ भी समन्वय स्थापित कर उसकी शिक्षा में बेहतरी के लिए प्रयास किए गए. जिसका नतीजा है कि आज ममता सकलानी ने पूरे उत्तराखंड में स्कूल का नाम रोशन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details