देहरादून: गुमनामी के अंधेरे में खोते जा रहे प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों को आगे लाने के लिए देहरादून में एक विशेष टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों से 5-5 पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों को चुना जा रहा है. इनके बीच आगामी 23 और 24 अक्टूबर को राजधानी देहरादून में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कार्यक्रम के संचालक और राजधानी देहरादून जाने-माने वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. केपी जोशी ने बताया कि वाद्य यंत्र कलाकारों के लिए पहली बार टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.
पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गुमनामी के अंधेरे में खोते जा रहे प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों को प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाना है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले वाद्य यंत्र कलाकार को ₹51,000, दूसरे स्थान पर आने वाले को ₹31,000 और तीसरा स्थान हासिल करने वाले वाद्य यंत्र कलाकार को ₹21,000 की इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले कलाकारों के लिए रोजगार का भी इंतजाम किया जा सके.
पढ़ें-कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प
वहीं, दूसरी तरफ दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के हथकरघा कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा. इन हथकरघा कलाकारों के बीच भी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. जिस भी हथकरघा कलाकार द्वारा निर्मित वस्तु को सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा, उसे राज्य सरकार और उद्योग निदेशालय के सहयोग से बाजार दिलाने का प्रयास किया जाएगा.