देहरादून: कोविड कर्फ्यू के बावजूद मेडिकल स्टोर्स में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है. इसका कारण है कि लोग बिना किसी डॉक्टरी सलाह के दवाइयां ले रहे हैं. ये दवाइयां लोगों को तत्काल तो राहत पहुंचा रही हैं, लेकिन निकट भविष्य में इसके घातक परिणाम हो सकते हैं.
अगर आप भी ले रहे हैं बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां, तो पढ़िए ये रिपोर्ट - डॉक्टर के पी जोशी
कोरोना संक्रमण के भय से लोग बिना डॉक्टरी सलाह के दवाइयां ले रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो सरकार को इसके लिए जागरूकता फैलानी चाहिए.
बिना सलाह के ना लें दवाई
पढ़ें:सांसद अजय टम्टा ने 4 जिलों को सांसद निधि से दिए 5 करोड़ रुपए
सरकार सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जागरूकता
डॉक्टर केपी जोशी का मानना है कि इस समय लोगो में कोरोना संक्रमण को लेकर भय की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सरकार को सोशल मीडिया या फिर अन्य माध्यमों से विशेषज्ञों की सलाह लोगों तक पहुंचानी चाहिए.