उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, राजधानी की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू - राजधानी की बदहाल सड़कों को ठीक करने के लिए पैंचिंग कार्य शुरू

देहरादून में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. राजधानी की बदहाल सड़कों को ठीक करने के लिए पैचिंग कार्य शुरू हो गया है.

Impact of Etv Bharat News
ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Sep 18, 2020, 6:34 PM IST

देहरादून: राजधानी में ईटीवी भारत की खबर का दमदार असर हुआ है. ईटीवी भारत पर राजधानी की बदहाल सड़कों की खबर देखने के बाद लोक निर्माण विभाग खराब सड़कों की पैचिंग कार्य करा रहा है. सड़कों को मरम्मत करने का कार्य राजपुर रोड के बहल चौक से लेकर गांधी रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड एवं चकराता रोड जैसे मुख्य मार्गों पर हो रहा है. हालांकि, अभी हरिद्वार बाईपास, चकराता रोड, शिमला बाईपास और सहारनपुर रोड सहित शहर से जुड़ने वाली कई मार्गों पर गड्ढों को भरने का काम होना है.

राजधानी की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू.

ईटीवी भारत ने 14 सितंबर को ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए देहरादून की बदहाल सड़कों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द ही सड़कों को मरम्मत करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें:GROUND REPORT: स्मार्ट सिटी ने दून की सड़कों को बनाया 'बीमार', DM ने कही ये बात

सड़कों के पैचिंग में जुटी संस्था का कहना है कि सबसे पहले शहर के बीच में करीब 20 किलोमीटर लंबी सड़क पर गड्ढे को भरने के लिए पैचिंग कार्य किया जाएगा. जिसमें लगभग एक माह का समय लग सकता है. सड़कों में पैचिंग वर्क के लिए लगभग 20 से 25 लोगों की टीम सबसे पहले राजपुर रोड से घंटाघर के आसपास के गड्ढों की मरम्मत का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details