उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: टेकटाइल डिवाइस करेंगा दृष्टिबाधितों की सड़क पार करने में मदद

राजधानी देहरादून में अब दिव्यांग (दृष्टिबाधितों) को चौराहों पर रास्ता पार करने में आसानी होगी, क्योंकि अब एक खास उपकरण उनकी मदद करेगा. चौराहे पर टेकटाइल डिवाइस नाम का उपकरण लगाया गया है. जो रास्ता साफ होने के बाद वाइब्रेट करेगा और आवाज करेगा.

dehradun
टेकटाइल डिवाइस करेंगा दृष्टिबाधितों की सड़क पार करने में मदद

By

Published : Nov 17, 2021, 10:26 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में अब दिव्यांग (दृष्टिबाधितों) को चौराहों पर रास्ता पार करने के लिए एक खास उपकरण उनकी मदद करेगा. चौराहे पर लगे इस उपकरण का नाम टेकटाइल डिवाइस है, जो रास्ता साफ होने के बाद वाइब्रेट करेगा और आवाज करेगा. इससे दिव्यांग जन आसानी से रास्ता पार कर सकेंगे.

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर को स्मार्ट और ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने के लिए 36 चौराहों पर टिकटाइल डिवाइस लगाया गया है. जो दिव्यांग जनों की सहायता करेगा. इससे उन्हें सड़क को क्रॉस करने में आसानी होगी. ग्रीन, येलो और रेड पर अलग-अलग तरह के पैटर्न्स होंगे. जिससे उनको पता चल जाएगा कि कब सड़क पार करने का समय है.

बता दें कि, ट्रैफिक और अस्त-व्यस्त यातायात के बीच रास्ता पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं दिव्यांग (दृष्टिबाधित) लोगों के लिए बिना किसी सहारे के चौराहे पर सड़क पार करना भी मुमकिन नहीं है. ऐसे में स्मार्ट सिटी के तहत उनकी मदद के लिए एक खास उपकरण चौराहों और तिराहों पर लगाया गया है. वहीं डिवाइस एक साथी की तरह काम करेगा.

पढ़ें:11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इस संबंध में राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान (एनआईवीएच) के संपर्क में है और जो दृष्टिबाधित लोग हैं उनको ट्रेनिंग दी जा रही है. जब तक ट्रेनिंग नहीं होगी वह लोग सड़क पार नहीं कर पाएंगे, यह बहुत महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details