उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में फिर स्वाइन फ्लू की दस्तक, 8 मरीजों में पुष्टि - 8 patients effected by swine flu

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू ने फिर से दस्तक दी है. स्वाइन फ्लू के 8 मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

Swine Flu
देहरादून में स्वाइन फ्लू के 8 मरीज मिले

By

Published : Feb 25, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 5:07 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू ने फिर से दस्तक दी है. देहरादून सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी के मुताबिक जनवरी में 23 मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 7 मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण की पुष्टि हुई है. वहीं फरवरी महीने में 28 मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक मरीज को स्वाइन फ्लू होने की बात सामने आई है. आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

राजधानी में स्वाइन फ्लू के 8 मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रदेश के सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये गए हैं.

देहरादून में स्वाइन फ्लू के 8 मरीज मिले

ये भी पढ़ें:देहरादूनः बाजारों में ग्राहकों की पहली पसंद बना किन्नू, लाभकारी है सिट्रस प्रजाति का यह फल

स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, ठंड और कमजोरी आदि है. लगातार बढ़ने वाले स्वाइन फ्लू में छाती में दर्द के साथ उपरोक्त लक्षण, रक्त में ऑक्सीजन की कमी, कम रक्तचाप, भ्रम, बदलती मानसिक स्थिति, अस्थमा, किडनी फेल, डायबिटीज, एंजाइना हो सकता है.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम यात्रा के तैयारियां तेज, 11 हजार यात्रियों के ठहरने के लिए बनेगी टेंट कॉलोनी

कोरोना वायरस के संकट के बीच उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details