देहरादून:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण 11 अप्रैल को होना है. हर सीट से लोकसभा की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक खत्म हो गई है. प्रत्याशियों के दस्तावेजों के सही होने पर सभी प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं. बता दें कि सभी प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए 28 मार्च तक का मौका दिया गया है.जिला प्रशासन नामांकन प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों को सिम्बल देने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद मतदान से पहले कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
28 मार्च के बाद प्रत्याशियों को मिलेंगे सिंबल, अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग - लोकसभा चुनाव उत्तराखंड
देहरादून डीएम एसए मरुगेशन ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में कोई भी प्रत्याशी 28 अप्रैल के 3 बजे तक नाम वापिस ले सकता है. प्रत्यशियों के नाम फाइनल होने के बाद प्रत्याशियों को सिम्बल देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
देहरादून डीएम एसए मरुगेशन ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में कोई भी प्रत्याशी 28 अप्रैल के 3 बजे तक नाम वापिस ले सकता है. प्रत्यशियों के नाम फाइनल होने के बाद प्रत्याशियों को सिम्बल देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सिम्बल देने की प्रक्रिया के बाद ई-पोस्टल बैलेट के जरिये सर्विस मैन, आर्मी और पैरा मिल्ट्री फोर्स को 24 घंटे के अंदर इलेक्ट्रॉनिक बैलेट पेपर भेजने का काम किया जायेगा.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलेट दिए जाएंगे. जिससे मतदान ड्यूटी के दौरान बाई पोस्ट या फिर मतदान स्थल पर फार्म भरकर सभी अपना वोट डाल सकें. 10 अप्रैल की सुबह को सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन और स्टेशनरी का समान देकर 11 अप्रैल से एक दिन पहले पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया जायेगा.