देहरादूनः डेंगू के बाद अब सूबे में स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे को डेंगू के बाद स्वाइन फ्लू के वायरस के फैलने की चिंता सताने लगी है. ऐसे में संक्रमण के रोकधाम के लिए स्वास्थ्य विभाग रणनीति बनाने में जुटा है. वहीं, लोगों में स्वाइन फ्लू का खौफ देखते हुए प्रशासन ने डॉक्टरों और मीडिया से इन्फ्लूएंजा शब्द के उपयोग करने की अपील की है.
बता दें कि डेंगू से जूझ रहे प्रदेश को राहत अभी तक नहीं मिल पाई है. सूबे में अबतक 3000 से ज्यादा लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. हालांकि, जन जागरुकता अभियान और स्वास्थ्य विभाग के कैंपों के कारण सूबे में डेंगू नियंत्रण में आने लगा है. वहीं, अब धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने प्रदेश में अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है. ऐसे में महकमे ने स्वाइन फ्लू से निपटने की तैयारी में जुटा है.
स्वास्थ्य विभाग ने एक बैठक में स्वाइन फ्लू का लोगों के दिमाग से दहशत को खत्म करने के लिए डॉक्टर और मीडिया से स्वाइन फ्लू के स्थान पर इसे इन्फ्लूएंजा कहने की अपील की है. जिससे लोगों के बीच पनप रही दहशत को खत्म किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीजों की लैब रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद ही स्वाइन फ्लू के मरीजों को आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड में रखा जाएगा.