देहरादून: देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी के समीप एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार को निकाला. बताया जा रहा है कि कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थे. गनीमत रही कि कार सड़क किनारे लटक गई और खाई में नहीं गिरी. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.
गौर हो कि हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार को सुरक्षित निकाला. वहीं हादसे के समय कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थे.