उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून-मसूरी रोड पर टला बड़ा हादसा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची दिल्ली के पर्यटकों की कार - Dehradun Incident News

देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी के समीप एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. हादसे के समय कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थे. दोनों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार से बाहर निकाला.

Mussoorie Incident News
देहरादून मसूरी रोड पर हादसा.

By

Published : Apr 4, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 10:56 AM IST

देहरादून: देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी के समीप एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार को निकाला. बताया जा रहा है कि कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थे. गनीमत रही कि कार सड़क किनारे लटक गई और खाई में नहीं गिरी. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.

गौर हो कि हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार को सुरक्षित निकाला. वहीं हादसे के समय कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थे.

देहरादून-मसूरी रोड पर टला बड़ा हादसा.

पढ़ें-अल्मोड़ा के भिकियासैंण में खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 4 घायल

कार सवार युवक का नाम अमित पुत्र रमेश चंद्र उम्र 29 वर्ष निवासी अरावली अपार्टमेंट दिल्ली और युवती का नाम आयुषी पुत्री प्रदीप निवासी किंग्स पार्क सोसाइटी बताया जा रहा है. दोनों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार से बाहर निकाला. एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन स्विफ्ट UP 16 CY 5680 है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details