देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान लागू लॉकडाउन के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनलॉक-3 के आदेश जारी कर दिए हैं. अनलॉक-3 के तहत अब शनिवार और रविवार को भी बाजार खुल सकेंगे. सरकार के इस फैसले का व्यापारियों ने स्वागत कर मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र का आभार जताया.
साप्ताहिक बंदी में छूट मिलने पर मिठाई व्यापारी खुश, जताया CM का आभार रक्षाबंधन को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साप्ताहिक बंदी को हटाने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद व्यापारी अब शनिवार और रविवार को भी दुकान खोल सकेंगे. सीएम के इस फैसले का राजधानी के मिठाई व्यापारियों ने स्वागत करते हुए आभार जताया.
ये भी पढ़ें:संस्कार परिवार की ओर से बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भेजी गई राखियां
देहरादून हलवाई संगठन के अध्यक्ष आनंद स्वरूप गुप्ता ने कहा कि लगातार इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की जा रही थी. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बंदी में छूट देने के मामले में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा भी विशेष सहयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि त्योहार के सीजन में मिठाई विक्रेताओं को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा था. बीते सप्ताह मिठाई की दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंचे. सरकार द्वारा साप्ताहिक बंदी खत्म करने से व्यापारियों में कुछ उम्मीद जगी है.