ऋषिकेश:स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया गुरुवार सुबह तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान शाही जोड़े ने रामझूला पुल का दीदार किया और उस पर पैदल भी चले. इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. राज परिवार को पूजा करवाने के लिए नागपुर से दो महिलाओं को विशेष रूप से बुलाया गया था. जिन्होंने राजा और रानी को पूजा अर्चना करवाई. राज परिवार ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों के मुरीद हो गए हैं.
बता दें, नागपुर से पहुंची महिलाओं में एक ने संस्कृत में पूजा की और दूसरे ने इंग्लिश में ट्रांसलेट कर उसे राजा और रानी को बताया. पूजा करवाने पहुंची दया व्याघ्र ने बताया कि गंगा पूजन करवाने से पहले दोनों लोगों को तिलक लगाया गया. जिसे उन्होंने बड़ी सादगी से लगवाया और फिर उनको गणेश पूजा करवाई गई. स्वीडन के राजा और रानी के इस सादगी को देखने के लिए लोग बड़े उत्सुक भी दिखाई दिए.