उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 25, 2019, 11:28 PM IST

ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों का दीदार करेंगे स्वीडन के राजा-रानी

स्वीडन के राजा-रानी के साथ वहां के कई उघोगपति भी भारत आएंगे, जो दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

देहरादून

हल्द्वानी/देहरादून:स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिलविया दिसंबर में उत्तराखंड आ रहे हैं. यहां वे विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों का दीदार कर सकते हैं. इस संबंध में सोमवार को स्वीडन के राजदूत कलास मोलिन (Klas Molin) ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात भी की.

मोलिन ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वीडन के किंग कार्ल गुस्ताफ और क्वीन सिल्वा आगामी 5 और 6 दिसंबर को उत्तराखंड आएंगे. दोनों ऋषिकेश में गंगा दर्शन के साथ ही सराय जगजीतपुर हरिद्वार में सीवरेज प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही उनका कार्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण का भी कार्यक्रम है.

पढ़ें- पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण और सुरक्षा गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप

मोलिन के मुताबिक उनके साथ स्विडिस उद्यमियों और विभिन्न संस्थानों के 150 प्रतिनिधियों का शिष्टमण्डल भी भारत भ्रमण पर आयेगा. वे भी दिल्ली में प्रधानमंत्री सहित अन्य लोगों से भेंट करेंगे. इसके साथ ही मोलिन ने उत्तराखंड में फार्मा, आटोमोबाइल, टेलीकोम, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details