देहरादून: हरिद्वार जनपद को छोड़ प्रदेश के अन्य सभी 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. जिसके बाद अब सभी पंचायतों के मुख्य शपथ ग्रहण और पहली बैठक के कार्यक्रम को शासन स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार से अनुमोदन मिलने पर 25 नवंबर को शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित हो सकती हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार यानी 25 नवंबर को पंचायती राज विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें पंचायतों के मुखिया की शपथ ग्रहण और पहली बैठक की तिथियों पर निर्णय लिया जाएगा.