उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जातिवाद मामले में 'हैट्रिक गर्ल' के समर्थन में उतरी स्वरा भास्कर, ट्विटर पर छिड़ा संग्राम - कप्तान रानी रामपाल

भारत की महिला हॉकी टीम खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार के साथ हुए जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है. इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया एक ट्वीट किया, जिस पर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. कई लोगों ने उन पर निशाना भी साधा. स्वरा भास्कर ने ओलंपिक कमेटी को लिखे एक लेटर को री-ट्वीट किया है.

swara-bhasker-clarifies-tweet-about-caste-discrimination-against-vandana-katariya-family
जातिवाद मामले में 'हैट्रिक गर्ल' के समर्थन में आई स्वरा भास्कर

By

Published : Aug 6, 2021, 10:57 PM IST

हैदराबाद/देहरादून : भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और उसके बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ओलिंपिक मेडल चूकने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं. सविता पूनिया, वंदना कटारिया, कप्तान रानी रामपाल और नेहा गोयल समेत तमाम खिलाड़ी इमोशनल हो गए. वही अब वंदना कटारिया के परिवार के साथ हुए जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है. इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया, जिस पर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. कई लोगों ने उन पर निशाना भी साधा. स्वरा भास्कर ने ओलंपिक कमेटी को लिखे एक लेटर को री-ट्वीट किया.

दरअसल, मिशन आंबेडकर नामके एक ट्विटर के वैरिफाइड हैंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने ओलंपिक कमेटी को एक लेटर लिखा है. इस लेटर को ही स्वरा भास्कर ने री-ट्वीट किया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा, ''हमें अपने साथी-नागरिकों और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए ओलंपिक कमेटी की जरूरत नहीं होनी चाहिए. शर्मनाक है जो कुछ भी हुआ. #वंदनाकटारिया. हम एक बीमार समाज हैं.' स्वरा भास्कर के ट्वीट पर विवाद छिड़ चुका है. कई यूजर्स ने उनपर जातिवादियों के समर्थन में आने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर में अचानक एक दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को चौंकाया

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'स्वरा भास्कर को ओलंपिक कमेटी को हमारे लेटर पर आपत्ति है. जातिवाद के खिलाफ हमारी मांगी गई एकता से आपको क्या समस्या है? यह हमारे इनटर्नल मुद्दे पर कैसे हमला करता है? या यह आपकी फर्स्ट हैंड एकता का प्रूफ है?'' वहीं, ट्विटर पर निशाना बनने के बाद स्वरा भास्कर ने अपना पक्ष रखते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि आप लोग मेरे ट्वीट को पूरी तरह से गलत समझ रहे हैं. मैं बस इतना कह रही हूं कि इसे इस तरह नहीं आना चाहिए था. आपको किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन को पहले नहीं लिखना चाहिए. हमारी अपनी सरकार को यह सोचना चाहिए और वंदना को सपोर्ट करना चाहिए. बस.''

एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'रिलैक्स दोस्त! मेरे ट्वीट को दोबारा पढ़ें, मैंने 'आंतरिक मामला' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. जो आप कहना चाहते हैं, उसे कहने के लिए मेरे ट्वीट को ट्विस्ट न करें.''

ये भी पढ़ें :महिला हॉकी टीम की हार पर पटाखे फोड़ने वाले तीन युवक गिरफ्तार, केस दर्ज

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद आतिशबाजी करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में शांति भंग और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हरिद्वार निवासी हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स विक्की पाल ने टीम के हारने पर आतिशबाजी की.

इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विक्की पाल को हिरासत में ले लिया. वहीं वंदना कटारिया के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद विक्की और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया.एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि वंदना कटारिया के भाई की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक विक्की पाल को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. विक्की पर आरोप था कि उसने जातिसूचक शब्दों का भी उपयोग किया, जिसके बाद धारा 504 और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details