देहरादून:देशभर में आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 158वी जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें विवेकानंद जयंती को 'युवा चेतना दिवस' के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस दिन प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने की भी बात कही गई.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 हजार की धनराशि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.