ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'युवा चेतना दिवस' के रूप में मनाई जाएगी स्वामी विवेकानंद जयंती, निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन - स्वामी विवेकानंद जयंती

आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 158वी जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की.

Swami Vivekananda Jayanti
स्वामी विवेकानंद जयंती
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:36 PM IST

देहरादून:देशभर में आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 158वी जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें विवेकानंद जयंती को 'युवा चेतना दिवस' के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस दिन प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने की भी बात कही गई.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 हजार की धनराशि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.

पढ़ें:एम्स की ओपीडी में पहुंचे ढाई लाख मरीज, लाॅकडाउन के बावजूद जारी रखी गई अधिकांश सेवाएं

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को भी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 'युवा चेतना दिवस' मनाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में युवाओं से रोजगार, स्वरोजगार एवं राष्ट्रीय चेतना के संबंध में परिचर्चा आयोजित करने को कहा गया है. परिचर्चा के उपरांत स्वयं सहायता समूह की ओर से उत्पादित उत्पादों को मुख्यमंत्री प्रतीक चिन्ह के रूप में युवाओं को वितरित करेंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री वर्चुअली माध्यम से परिचर्चा से जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details