उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर स्वामी स्वरूपानंद का बड़ा बयान - Uttarakhand Chardham Yatra Latest News

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव को लेकर लगातार विवाद खड़ा होता जा रहा है. अब इस विवाद में खुद ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद भी आ गए हैं.

swami-swaroopanands-big-statement-on-the-opening-of-the-doors-of-badrinath-dham
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर स्वामी स्वरूपानंद का बड़ा बयान

By

Published : Apr 24, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:44 AM IST

देहरादून: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने बदरीनाथ के कपाट खुलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर बदरीनाथ धाम के कपाट समय से नहीं खुले तो कोई बड़ा अमंगल हो सकता है. उन्होंने कहा अगर कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव हुआ तो इससे आने वाले दिनों में भक्तों की आस्था पर भी फर्क पड़ेगा. सख्त लहजे में बोलते हुए उन्होंने कहा जब रावल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है तो कपाट खोलने में क्यों देरी की जा रही है? शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने कहा धार्मिक आस्थाओं के साथ कोई खिलवाड़ न करें तो यह सभी के लिए बेहतर होगा.

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर स्वामी स्वरूपानंद का बड़ा बयान

पढ़ें-LOCKDOWN के बीच यहां चुपके से राशन रख जाता है कोई, न सेल्फी की फिक्र न नाम का लोभ

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों में बदलाव को लेकर लगातार विवाद खड़ा होता जा रहा है. अब इस विवाद में खुद ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद भी आ गए हैं. स्वामी स्वरूपानंद ने कहा है कि सरकार ने या फिर टिहरी राजपरिवार ने जिस तरह से बदरीनाथ के कपाट खोलने की तारीख में बदलाव किया है वह देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: कोरोना मरीजों की संख्या 47, देश में अब तक 686 मौतें

स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि सरकार को इस तरह की स्थिति के लिए पहले से ही व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा सरकार को समय रहते ही रावल को उत्तराखंड बुला लेना चाहिए था. अगर ऐसा सरकार करती तो तारीख बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. शंकराचार्य ने सरकार से अपील की है कि समय पर ही भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलें.

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details